
कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने टीएल मीटिंग में दिए निर्देश
सड़क पर गौवंश नहीं रहे, व्यवस्था करवाएं - कलेक्टर श्री सिंह
--- 000 ---
एक पेड़ मां के नाम अभियान में जिले में अधिक से अधिक पौधारोपण हों
--- 000 ---
ट्रांसफर हो चुके शासकीय सेवकों को रिलीव करें
--- 000 ---
शिकायत निराकरण में ग्रेडिंग सुधारे, अन्यथा होगी कार्यवाही
--- 000 ---
कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने टीएल मीटिंग में दिए निर्देश
आगर मालवा 07/07/25 जिले की सड़कों पर गौवंश नहीं रहे, नेशनल हाईवे पर रहने वाले गौवंश को गौ-शालाओं में रखें या शासकीय भूमि पर तार फेंसिंग एवं टीन शेड लगाकर व्यवस्था की जाए। ऐसे स्थानों पर रखे जाने वाले गौवंश के लिए पर्याप्त पानी एवं चारा, भूसे की व्यवस्था भी करें। यह निर्देश कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में एसडीएम, तहसीलदार, नगरीय निकाय सीएमओ एवं पशुपालन विभाग के अधिकारी को दिए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत नंदा भलावे कुशरे, अपर कलेक्टर आरपी वर्मा,एसडीएम सुसनेर सर्वेश यादव, डिप्टी कलेक्टर मनीषा कौल, प्रेमनारायण परमार व विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि मानसून अवधि में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जिले में अधिक से अधिक पौधारोपण करवाएं, सभी विभाग प्रमुख अपने विभागों की खाली भूमि, कार्यालय परिसर में पौधे लगवाएं, अधिनस्थ कर्मचारियों को भी पौधारोपण कर उसे सुरक्षा प्रदान करने हेतु निर्देशित करें। अभियान में लगाए गए सभी पौधों के साथ फोटो वायुदूत ऐप पर दर्ज किया जाए। एक बगिया मां के नाम अभियान के लिए भी कलेक्टर ने आवश्यक निर्देश संबंधित को दिए। कलेक्टर ने अभियान से जिले के सभी नागरिकों को जुड़कर पौधारोपण करने व वायुदूत एप्प पर पौधारोपण करते हुए फोटो अपलोड करने की अपील की गई।
कलेक्टर ने जिले से अन्य जिले एवं अन्य जिले से जिले में स्थानांतर हुए शासकीय सेवकों की जानकारी लेकर सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि स्थानांतरित अधिकारी-कर्मचारियों को तत्काल रिलीव किया जाए। किसी भी कर्मचारी को अनावश्यक रोका नहीं जाए। उन्होंने ने समग्र ई-केवाईसी की समीक्षा कर सभी जनपद सीईओ व नगरीय निकाय सीएमओ को सामग्री ई केवाईसी कार्य में शत प्रतिशत पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि 90 प्लस व्यक्तियों का समग्र सत्यापन भी करवाया जाए।
कलेक्टर ने जल निगम के कार्यों की समीक्षा कर हर घर नल जल अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र में हुए कार्यों का संबंधित एसडीएम तहसीलदार एवं जनपद सीईओ को विजिट कर फीडबैक लेने तथा जो भी कमी पेशी हो उसे संबंधित अधिकारी से दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर स्वीकृत आंगनबाड़ी भवन की समीक्षा कर जिन स्वीकृत आंगनबाड़ी भवनों का कार्य चालू नहीं हुआ है, निर्माण एजेंसी को शीघ्र चालू करवाने के निर्देश दिए। साथ ही पूर्ण एवं निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन की जानकारी लेकर कलेक्टर ने निर्माणाधीन भवनों को समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरे करवाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की लम्बित शिकायतों की समीक्षा कर ‘डी‘ श्रेणी में रहने वाले अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों को लेकर पूरी गंभीरता बरतें, शिकायत निराकरण में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी, एक सप्ताह में शिकायत निराकरण की स्थिति में सुधार लाएं। कलेक्टर ने आयुष्मान योजना, पीएम आवास योजना, स्व-रोजगार योजनाओं सहित सभी जलकल्याण हितैषी योजनाओं की जानकारी लेकर अधिकारियों को लक्ष्यानुरूप प्रगति लाने के निर्देश दिए।
#drmohanyadav
#CMMadhyaPradesh
#JansamparkMP
#आगरमालवा #Agar #agarmalwa
#agriculture
Dr Mohan Yadav
CM Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
Department of Agriculture, Madhya Pradesh
Department Of Women Child Development, Madhya Pradesh
Department of Water Resources, Madhya Pradesh
Department of Public Health Engineering, Madhya Pradesh
Directorate of Health Services, Madhya Pradesh
Panchayat, Rural Development and Social Welfare Department of Madhya Pradesh
@फ़ॉलोअर्स
@टॉप फ़ैन