जोधपुर के नांदड़ी क्षेत्र मे स्मार्ट मीटर के बिल के विरोध मे बहुत ज्यादा आक्रोश
जोधपुर के नांदड़ी क्षेत्र मे स्मार्ट मीटर के बिल के विरोध मे बहुत ज्यादा आक्रोश होने पर उन्होंने नांदड़ी बिज़ली घर पर सभी क्षेत्र वासियों और नांदड़ी विकास समिति के राज बहादुर सिंह सिलारी के नेतृत्व में घेराव किया बिज़ली बिल ज्यादा आने की वजह से सभी लोगों में आक्रोश व्यक्त किया और जल्द से जल्द इस गंभीर समस्या के समाधान की मांग की।