
बड़ी खबर....!!!!
सेना एवं पुलिस की कमान संभाल चुके दो अफसर बने उत्तराखंड के गांव में '"प्रधान जी"
राजधानी देहरादून, उत्तराखण्ड से राम गौड़ की रिपोर्ट...!!
उत्तराखण्ड से पंचायती चुनाव के बीच एक ऐतिहासिक खबर सामने आई हैं कि
रिटायर्ड कर्नल यशपाल नेगी बीरोंखाल ब्लॉक (पौड़ी गढ़वाल) के बिरगण गांव में निर्विरोध ग्राम प्रधान चुन लिए गए हैं l वहीं, रिटायर्ड आईपीएस (आईजी) विमला गुंज्याल को भारत-चीन सीमा पर बसे गांव गुंजी (धारचूला, पिथौरागढ़) का प्रधान चुना गया हैl
जैसे कि आपको विदित है कि , उत्तराखंड में इन दिनों पंचायत चुनाव का प्रचार अभियान जोरों पर है. जगह-जगह पोस्टर, प्रचार, जनसभाएं और चुनावी रणनीतियां देखने को मिल रही हैं और कुर्सी के लिए खूब जद्दोजेहद चल रही है. लेकिन इस भीड़-भाड़, होड़ और सत्ता की चाह से दूर दो ऐसे नाम सामने आए हैं, जिन्होंने सादगी, सेवा और सच्चे नेतृत्व की मिसाल पेश की है. पहला नाम है- रिटायर्ड कर्नल यशपाल नेगी का और दूसरा नाम है रिटायर आईजी (IPS) विमला गुंज्याल का. दोनों ही रिटायर अफसर अब गांव में निर्विरोध प्रधान चुन लिए गए हैंl
जिसके बाद लोगों का कहना है कि गाँव के विकास में यह एक अच्छी पहल है ll और
यह पहल लोगों के लिए एक प्रेरणा का काम भी करेगा ll