
किसानो की समस्या लेकर महाराष्ट्र के लातूर जिले से मुंबई मंत्रालय तक पैदल चलते निकले एक कृषीकर्मी .
यही घटना महाराष्ट्र राज्य के लातूर जिले से है लातूर जिले के अहमदपूर तहसील मे एक हडोळशी नामक ग्राम है | वहा के एक कृषी कर्मी जिनका नाम सहदेव होनाळे है l कृषीकर्मियों की व्यथा ये समस्या लेकर लातूर शहर से पैदल ही निकले है । उन्हाने अपने कंधे पर हल लेकर मंत्रालय मे जाकर वहा प्रदर्शन करेंगे ।और शेतकरी -कृषीकर्मी की जो हालत है lजो नजर अंदाज परिस्थिती है lवही सारी बात को मंत्रालय मे जाकर माननीय मुख्यमंत्री सहित पूर्ण मंत्रिमंडळ के विरोधी पक्ष के आगे कृषी कर्मीयों का दुःख बतायेंगे पेश करेंगे ।लातूर से मुंबई अंतर कम से कम दोन हजार किलोमीटर है । सहदेव होनाळे के इस उपक्रम से पूरा महाराष्ट्र मे खलबली मच गई है । सारे महाराष्ट्र मे के शेतकरी -कृषी कर्मी खरबडाकर जाग रहे है । एक सामान्य घर का आदमी राष्ट्र के प्रेम के लिए इतना कष्ट उठा रहा है ।इसलिये उनकीसभी और स्तुती हो रही है l सहदेव होनाळे एक सामान्य कृषी कर्मी है ।इतना बडा लंबा हमसफर वे पैदल ही पार करेंगे। ऐसा उनका कहना है l और मंत्रालय मे जाकर महाराष्ट्र के साथ पूरे देश के जो कृषी कर्मी है lउनकी व्यथाये शिकायते,उनके दुःख सरकार के सामने रखेंगे ।सहदेव होणाळे का यह उपक्रम देकर महाराष्ट्र के पूरे कृषी कर्मी उनकी प्रशंशा कर रहे है ।