logo

छबड़ा तहसील में कडेयानोहर गांव में बांरा जिला कलेक्टर के आदेश की हुई अवेहलना

प्रार्थी के खातेदारी की भूमि खसरा नम्बर 808 रकबा 0.0379 हैक्टयर वाके माल कदैयानोहर की भूमि की के पैमाईश करवाने बाबत्।मान्यवर,उपरोक्त विषयान्तर्गत निवेदन है कि प्रार्थी के खातेदारी की भूमि खसरा नम्बर 808 रकबा 0.0379 हैक्टयर भूमि वाके माल कडैयानोहर तहसील छबड़ा जिला बारां राजस्थान में स्थित है। उक्त भूमि के पैमाईश बाबत प्रार्थी द्वारा आर्नेलाईन आवेदन दिनांक 12/05/2025 को की थी जिसका टोकन संख्या 2025/63180/1 है उक्त आदेश की पालना मे हल्का पटवारी मौके पर दिनांक 30/05/2025 को गया तो छबड़ा तहसील में कार्यरत पवन मालव ऑफिस कानूगो जिसने प्रार्थी की भूमि पर अतिकमण कर रखा है उसने पटवारी साहिबा को पेमाईश नही करने दी तथा उसकी रिपोर्टः हल्का पटवारी द्वारा तहसीलदार साहब छबड़ा को दी तो तहसीलदार साहब छबड़ा प्रार्थी का आवेदन अस्वीकार कर दिया तहसील छबड़ा मे कार्यरत कर्मचारी एंव तहसीलदार साहब पवन मालव ऑफिस कानुगो से मिले हुऐ वह प्रार्थी की भूमि के पेमाइश नहीं होने देते है तथा पवन मालव ऑफीस कानुगो आये दिन लड़ाई झगडे पर आमादा रहता है। और कहता है। कि उक्त आराजी की पेमाइश नही होने दूंगा।अतः प्रार्थना पत्र पेश कर निवेदन है कि प्रार्थी की भूमि खसरा नम्बर 808 रकबा 0.0379 हैक्टयर की पेमाईश करवाई जावे तथा ऑफिस कानुगो पवन मालव का कई दूसरी जगहं स्थानान्तरण किया जावे जिससे प्रार्थी को न्याय मिल सके।

107
23389 views