लूटकांड का खुलासा, दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार – चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजे गए
पंचकूला: पुलिस ने लूट की वारदात का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है, ताकि उनसे और पूछताछ कर लूट की गई संपत्ति बरामद की जा सके और इनके नेटवर्क का भी खुलासा किया जा सके।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में क्षेत्र में लगातार लूटपाट की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ था। पुलिस टीम ने विशेष सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को दबोच लिया। इनके कब्जे से लूट में इस्तेमाल किए गए हथियार और कुछ नकदी भी बरामद हुई है।
पंचकूला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि “पंचकूला को अपराध मुक्त बनाना हमारी प्राथमिकता है। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। आम जनता की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।”
पुलिस पूछताछ में उम्मीद जताई जा रही है कि आरोपियों से अन्य वारदातों की जानकारी भी मिल सकती है। मामले की गहन जांच की जा रही है।