logo

रामनगर के मुर्तिहाई ग्रामपंचायत में फर्जी बिल लगाकर निकाली जा रही है राशि

मैहर/रामनगर,अरुण मिश्रा--प्राप्त खबर के अनुसार रामनगर तहसील के ग्रामपंचायत मुर्तिहाई के सरपंच रामबली बैस ने अपने पुत्र संदीप की फर्म विधि ट्रेडर्स के नाम बिल बनाकर लाखों रुपये निकालें हैं।ऐसा करके सरपंच द्वारा अपनें परिवार को फायदा पहुंचाया जा रहा है जो कि पंचायत अधिनियम 1993 का सरेराश उल्लंघन है,विधि ट्रेडर्स में लड्डू,केला सहित सम्पूर्ण किराना सामान और ईंटा,रेता,गिट्टी सब कुछ मिलता है।बिल बनाने में भी अजब का खेला है,एक किलो काजू 200 रुपये प्रति किलो के हिसाब से 800रुपये तथा 500 ग्राम किसमिस 150 रुपये प्रति किलो के हिसाब से 300 रुपये दर्शाया गया है। सूत्रों की मानें तो विधि ट्रेडर्स नाम की फर्म सिर्फ कागजों मे है,हकीकत में मुर्तिहाई में इस नाम की कोई फर्म नहीं है। ग्रामीणों नें इस संबंध में दिनांक 29/6/2025 को वर्तमान अमरपाटन विधायक डॉ राजेंद्र कुमार सिंह से लिखित शिकायत की है।तथा कलेक्टर को भी शिकायत की गई है।
अब देखना यह होगा कि क्या सरपंच पर होगी पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 40 के तहत कार्यवाही या फिर इसी तरह सब चलता रहेगा

21
913 views