logo

राजस्थान के चुरू जिले में वायु सेना जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश

चुरू: रतनगढ़ के राजलदेसर इलाके में भारतीय वायु सेना का जैगुआर फाइटर जेट क्रैश हो गया। इस हादसे में विमान के पायलट और को-पायलट शहीद हो गए। जिस जगह प्लेन क्रैश हुआ, वहां बड़े इलाके में फाइटर जेट का मलबा बिखरा पड़ा है। यहां हादसा (9 जुलाई) को दोपहर 12:40 पर हुआ।
चुरु एसपी जय यादव ने बताया-राजलदेसर थाना क्षेत्र के गांव भानुदा में प्लेन क्रैश हुआ है, इसमें दो लोगों की मौत हुई है। मलबे के पास से बड़ी बुरी तरह से शव के टुकड़े मिले हैं। बताया जा रहा है कि हादसे से पहले तकनीकी कारणों से पायलट एग्जिट नहीं कर पाए‌।
पिछले 5 महीना में देश भर में तीन जैगुआर क्रैश हो चुके हैं।
सेना के सूत्रों के मुताबिक यह जैगुआर फाइटर जेट श्रीगंगानगर के पास सूरतगढ़ एयरवेज से उड़ा था। यह जीत 2 सीटर था, ट्रेनिंग के लिए इसका उपयोग किया जाता था।

204
13036 views