logo

आरटीआई एक्ट 2005 के प्रभावी कार्यान्वयन को लेकर शासकीय सेवकों को दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारम्भ

आगर-मालवा, 09 जुलाई/ सूचना का अधिकार अधिनियम (आरटीआई) 2005 के अंतर्गत 09 जुलाई से 10 जुलाई 2025 तक दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ भारत सरकार एवं नरोन्हा प्रशासन अकादमी मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार ई-दक्ष केंद्र, कलेक्टर कार्यालय आगर-मालवा में हुआ। प्रशिक्षण का उद्देश्य सरकारी अधिकारियों/कर्मचारियों को आरटीआई अधिनियम की विस्तृत जानकारी प्रदान करना था, जिससे पारदर्शिता और उत्तरदायित्व को बढ़ावा दिया जा सके।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। ई-दक्ष केंद्र प्रशिक्षक द्वारा आरटीआई आवेदन की प्रक्रिया, अपील व्यवस्था, एवं अधिनियम के प्रमुख प्रावधानों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से समझाया गया कि किस प्रकार आरटीआई के माध्यम से सरकारी जानकारी आवेदन करने वाले नागरिक को सुचारु रूप से तय समय सीमा मे जवाबदारी पूर्वक दी जाती है।
ई-दक्ष केंद्र के प्रभारी सहायक ई-गवर्नेंस प्रबंधक श्री राहुल प्रजापति ने बताया कि कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह द्वारा आदेशित इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का उद्देश्य सरकारी व्यवस्था में पारदर्शिता बढ़ाना और अधिकारी/कर्मचारियों को उनकी जवाबदेही के प्रति जागरूक करना है। कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी शंकाओं का समाधान प्राप्त किया।
क्रमांक-37/जुलाई/2025

57
1388 views