logo

ग्राम बंबोली में कब्रिस्तान के लिए आवंटित भूमि की सीमा ज्ञान करने के लिए तत्परता से कार्रवाई को अंजाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर शाह समाज के जिला सचिव इशहाक शाह के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी नैनवा महोदया का किया गया इस्तकबाल

ब्रेकिंग न्यूज़
ग्राम बंबोली तहसील नैनवा जिला बूंदी
बम्बुली गांव में क़ब्रिस्तान के लिए आवंटित भूमि के सीमा ज्ञान के लिए, तत्परता से कार्रवाई को अंज़ाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर न्याय की मिसाल करने वाली, माननीय नैनवां उपखंड अधिकारी साहिबा का उनके कार्यकाल में, इस्तकबाल करते हुए बूंदी जिला शाह समाज के जिला महासचिव जनाब इस्हाक़ शाह भूतपूर्व अध्यापक, के नेतृत्व में शाह समाज बम्बुली के अग्रणीय समस्त बिरादरी भाईयों का तहेदिल दिल से शुक्रिया

104
5268 views