logo

चार दिवसीय मशाल खेल प्रतियोगिता हुआ संपन्न

नालंदा(हिलसा)। मशाल प्रतियोगिता 2025 के अंतर्गत चार दिवसीय 5 से 8 जुलाई को रामबाबू हाई स्कूल में हिलसा प्रखंड अंतर्गत विभिन्न सी आर सी विद्यालय के खेल प्रतिभागियों के बीच विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया जिसमें उद्घाटन करता मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री नितेश रंजन एवं अंचलाधिकारी मोहम्मद इकबाल अहमद के द्वारा दीप प्रज्वलित कर खेल का आयोजन का आगाज किया गया। प्रतियोगिता के चेतना सत्र एवं पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन शिक्षक सह समाजसेवी अजीत कुमार सिंह ने "हम होंगे कामयाब" और "खेलकूद कर हम आगे बढ़ेंगे" गीत के साथ करते हुए सभी विजेता खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में अव्वल आने के लिए प्रेरित किया।प्रथम दिन अंडर 14 बालिका एवं बालक तथा अंडर 16 बालक एवं बालिका का दौड़ प्रतियोगिता, फुटबॉल प्रतियोगिता , बॉल थ्रो एवं लॉन्ग जंप का आयोजन किया गया तथा दूसरे दिन चेतना सत्र के उपरांत साइकिलिंग एवं कबड्डी खेल का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया प्रशस्ति पत्र प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं सीआरसी विद्यालयों के उपस्थित शिक्षकों के सम्मुख प्रदान किया गयाl सभी खेल का आयोजन शारीरिक शिक्षक एवं कंप्यूटर शिक्षक के देखरेख में सुनिश्चित की गई l कार्यक्रम का मुख्य आयोजक के रूप में रसाई विगहा की शिक्षिका सुलोचना कुमारी, रंजना कुमारी, नीतू सिंन्हा, मधुरेंद्र कुमार, राजीव कुमार, अजीत कुमार सिंह,ओंकारनाथ सुंदरम, प्रखंड संसाधन केंद्र हिलसा के लेखपाल आशीष कुमार, राजेश कुमार, मिथिलेश कुमार एवं उद्घोषणा अभय कांत वर्मा द्वारा किया गया। सहयोगी के रूप में शारीरिक शिक्षक राज बब्बर कुमार रामबाबू हाई स्कूल, अनिरुद्ध कुमार, देव कुमार एवं अन्य उपस्थित रहे l मीडिया प्रभारी के रूप में अभिषेक कुमार सुमन और सजल कुमार की मुख्य भूमिका रही। अंडर 16 बालक क्रिकेट बॉल थ्रो में अंकित कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, बालिका क्रिकेट बॉल थ्रो में प्रथम स्थान साधना कुमारी , बालक लंबी कूद में दिवाकर कुमार बालिका लंबी कूद में सिमरन कुमारी बालक 100 मीटर दौड़ में दिलखुश कुमार ,बालिका 100 मीटर दौड़ में नेहा कुमारी ,बालक 800 मीटर दौड़ में कीर्ति रंगीला और बालिका 800 मीटर दौड़ में स्वीटी कुमारी बालक साइकलिंग 5 किलोमीटर में बिट्टू कुमार और बालिका साइकलिंग 3 किलोमीटर में सनी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर 14 मे बालक क्रिकेट बॉल थ्रो में कुंदन कुमार बालिका वर्ग में बबली कुमारी बालक लंबी कूद में लव कुश कुमार बालिका लंबी कूद में वैष्णवी कुमारी बालक 60 मीटर दौड़ में प्रिंस कुमार, बालिका 60 मीटर दौड़ में सोनम कुमारी बालक 600 मीटर दौड़ में पवन कुमार बालिका 600 मीटर दौड़ में सोनी कुमारी,बालक साइकलिंग 5 किलोमीटर में उत्तम कुमार ,बालिका साइकलिंग 3 किलोमीटर में विभा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

10
1220 views