logo

गंदे पानी के इकट्ठा होने से मोहल्लेवासी नरकीय जिंदगी जीने पर मजबूर

रसड़ा (बलिया) नगर पालिका परिषद रसड़ा नंबर 1 महाबीर अखाड़ा में लंबे समय से पनी का निकास न होने से गंदा पानी मोहल्ले के बीच में जमा होता है. या लगा रहता है इस गंदे पानी के इकट्ठा होने से मोहल्लेवासी नरकीय जिंदगी जीने पर मजबूर हैं. वहीं नारकीय जीवन जी रहे हैं एक तरफ सरकार जहां स्वच्छता अभियान पर करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा रही है. वहीं वार्ड नंबर 1 के निवासी गंदे पानी मोहल्ले में लगे रहने से तमाम संक्रमण रोग से होने वाली रोग व निकल रहे दुर्गन्ध के चलते परेशानियों को झेलने पर मजबूर हैं. गंदगी की वजह से यहां के निवासी मौसमी बीमारियों सहित डेंगू, मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. प्रशासन को बार-बार कहने अवगत कराने के बाद भी यहां के लोगों को झूठा आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिलता वार्ड 1के वासियों का कहना है कि लंबे समय से शहर का गंदा पानी इकट्ठा होने का शिकायत सोनार जाति का पांच बार रहा नगर चेयर मैन इसका व्यवस्था 25 साल रहने कर नही कर सका वर्तमान से भी शिकायत की गई लेकिन कोई ध्यान नही दिया गया जिससे जीना दुश्वार हो गया है वार्ड के निवासी इस गंदे पानी से भराव अर्से से परेशान है यह गंदा पानी वार्ड वासियों का सिर दर्द बन चुका है प्रशासन इन मामलों को लेकर कतई ध्यान नहीं दे रही है मोहल्ले वासियो नेत्रों लगाया कि दलित होने के चलते हमारी समस्याओ पर कोई ध्यान नही देता है जिसे हम सब किससे अपना दुखड़ा सुनाये इस संबंध मे लोगो ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है।

4
786 views