logo

पूर्व मंत्री मोहोड के प्रयासों से पांढुर्णा में खुलेगा 2 सौ बेड का जिला चिकित्सालय स्वास्थ्य मंत्री शुक्ला ने पांढुर्णा को जिला चिकित्सालय हेतू दी 32 करोड 50 लाख की सौगात

पूर्व मंत्री मोहोड के प्रयासों से पांढुर्णा में खुलेगा 2 सौ बेड का जिला चिकित्सालय
स्वास्थ्य मंत्री शुक्ला ने पांढुर्णा को जिला चिकित्सालय हेतू दी 32 करोड 50 लाख की सौगात

सौसर।
बिते वर्ष पांढुर्णा जिला अस्तित्व में आने के बाद में अब सरकार द्वारा प्रशासनिक गतिविधियॉ तेज करने के साथ-साथ अधिकारियों की पदस्थापना तथा भवनों की स्वीकृति देने के कार्य में गति प्रदान कर दी है। कलेक्टर भवन से लेकर अन्य विभागों के कार्यालयों के भवनों को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की जा रही है। इसी कडी में पांढुर्णा जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को सदृढ बनाने की दिषा में सरकार द्वारा पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड के आग्रह पर जिला चिकित्सालय बनाये जाने हेतू 32.50 करोड रूपयों की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। पूर्व मंत्री श्री मोहोड द्वारा बिते कुछ माह पूर्व प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ल के समक्ष जिला चिकित्सालय के सौ बिस्तर से दो सौ बिस्तर में उन्ययन भवन की मांग रखी गई थी। जिसें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत तकनीकी स्वीकृति के साथ-साथ प्रशासकीय स्वीकृति भी प्रदान की है। जिसकी लागत 32 करोड 50 लाख रूपयें होगी। पूर्व मंत्री श्री मोहोड ने जिले की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने हेतू शासन प्रशासन से सम्पर्क बनाये रखते हुये मांग दृढता से रखी। जिसके परिणामस्वरूप अब जिला चिकित्सालय का भव्य भवन निर्माण होगा। वही विभिन्न रोगाों से संबंधित विशेषज्ञ एवं आवश्यक स्टॉफ की भी पूर्ति की जायेगी। शासन के इस निर्णय से पांढुर्णा जिले के नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवायें सुलभ होगी तथा गंभीर उपचार हेतू अन्य जिलों की ओर रूख नही करना पडेगा। पांढुर्णा में जिला चिकित्सालय भवन की स्वीकृति मिलने पर जनप्रतिनिधियों, नागरिको व सामाजिक संगठनों ने हर्ष व्यक्त करते हुये मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, सांसद विवेक बंटी साहू एवं पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड, जिला भाजपा अध्यक्ष संदीप मोहोड का आभार व्यक्त किया है।

35
2036 views