
गुरु पूर्णिमा महोत्सव में झूमे श्रद्धालु
गुरु पूर्णिमा महोत्सव में झूमे श्रद्धालु
Moradabad News - नवाबपुरा स्थित श्री गुरुधाम का दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव नया मुरादाबाद के महाकालेश्वर धाम में शुरू हुआ। पहले दिन गुरु अमर नाथ दीक्षित और गुरु मां ने पूजा की और भजन संध्या की। कथावाचक व्योम...
नवाबपुरा स्थित श्री गुरुधाम का दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव नया मुरादाबाद स्थित महाकालेश्वर धाम में आरंभ हो गया। प्रथम दिन गुरु अमर नाथ दीक्षित एवं गुरु मां ने पूजन कर भजन संध्या का आरंभ करवाया। कथावाचक व्योम त्रिपाठी ने भजनों की प्रस्तुति कर मन मोह लिया। उन्होंने ‘गुरुदेव तुम्हारी जय हो, गुरू देव सहारा बन जाओ...‘सांवली सूरत पर मोहन दिल दिवाना हो गया।... और ‘सबसे संकट दूर करेगी वो वरसाने वाली, बजाओ राधा नाम की ताली...आदि भजन सुनाकर सभी को झूमने के लिए विवश कर दिया। व्यवस्था में सुशील वर्मा, निर्भय नाथ दीक्षित, पृथ्वी नाथ दीक्षित, पीएस गिल, महेश अग्रवाल, पंडित रविश पाठक, बाबू राम, राजीव विश्नोई,मनु महरोत्रा, किशन पाहवा, मनोज, राजपाल अरोरा, डा. विनीत गर्ग, श्रुति दीक्षित, ज्योति गोयल, सुनीता वर्मा, डा. शिवानी गर्ग नरोत्तम सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।