logo

" जय पाटना के आदिवासी पाड़ा से प्रतापपुर तक का रास्ता खराब, बच्चों की जान जोखिम में स्कूल आने जाने में दिक्कत

कालाहांडी जिले के जय पाटना पंचायत के आदिवासी पाड़ा से प्रतापपुर जाने वाला मुख्य रास्ता वर्षों से बदहाल स्थिति में है। इस रास्ते से रोज़ाना स्कूल के बच्चे, ग्रामीण और बुजुर्ग सफर करते हैं, लेकिन सड़क की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि हर कदम पर जान जोखिम में डालनी पड़ती है।

बरसात के मौसम में तो यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है। सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढों में पानी भर जाता है, जिससे फिसलने और दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जयपटना के लगभग सभी रास्तों को कांक्रीट से बनाया जा चुका है, लेकिन यह महत्वपूर्ण रास्ता अब तक उपेक्षित है। ग्रामीणों का सवाल है कि आख़िर क्यों इस रास्ते की अनदेखी की जा रही है? क्या आदिवासी इलाकों की समस्याएँ विकास की प्राथमिकता में नहीं हैं?

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस रास्ते की मरम्मत कराई जाए, ताकि बच्चों की शिक्षा और आम लोगों की आवाजाही सुरक्षित हो सके।

32
3252 views