logo

गांव के ही लोकल इंफ्लुएंसर द्वारा इन्कार बच्चों के घर जाकर परिवार को टीकाकरण हेतु मोबिलाइजेशन।

आज दिनांक 09 जुलाई 2025 को मोकिमपुर,अगवानपुर,बाढ़ के AWC-163 पर आयोजित नियमित टीकाकरण सत्र का सहयोगात्मक पर्यवेक्षण मनीष सेन(BHM) एवं नवकुंज कुमार(BC, PCI ) के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । सत्र पर पहचान किये गये ड्राप आउट एवं इनकार बच्चे के परिवार के मोबिलाइजेशन हेतु मोकिमपुर के वार्ड न. -14 के वार्ड सदस्य प्रतिनिधि सह इंफ्लूएंसर कौशल पासवान को भी सत्र पर बुलाया गया एवं सत्र पर्यवेक्षण के बाद गांव के इन्कार परिवार के घरों का भ्रमन किया गया भ्रमन के दौरान ASHA, AWW, BHM,BC, Influancer के द्बारा परिवारों को टीकाकरण के महत्व एवं लाभ के साथ साथ 12 तरह के बीमारियो से वचाव के बारे में लाभार्थी शिवराज,पिता-संतोष केवट,माता-समता देवी एवं आयुष कुमार,पिता-अंकित पासवान,माता-धनवंती देवी के घर जाकर इंफ्लुएंसर के द्वारा बातो को अच्छे तरके से समझाने का प्रयास किया गया।तदोपरान्त लाभार्थी के द्वारा आश्वाशन दिया गया कि वे अपने घर के मुखिया से बात कर अपने बच्चों का टीकाकरण करवाना तय करेंगी।

18
1476 views