logo

गौतम बुद्ध अकैडमी दिव्या नगर खोराबार सीमा कनौजिया का किया सम्मान समारोह

दिनांक 9.7.2025 को प्रातः 8:00 बजे गौतम बुद्ध अकैडमी दिव्या नगर खोराबार गोरखपुर में अमेरिका में ताइक्वांडो अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत के तरफ से सीमा कनौजिया भाग ली थी जो गोरखपुर जनपद के ग्राम सभा खोराबार टोला पकड़ियहवा रानीडीहा की रहने वाली है गोल्ड मेडल प्राप्त कर स्वदेश आने के बाद अपने पैतृक गांव आई हैं गौतम बुद्ध अकैडमी परिवार ने बहुत ही धूमधाम से इनका सम्मान समारोह रखा था जिसमें माल्यार्पण के अतिरिक्त पुष्प बुके दिया गया और शाल उड़ाकर सम्मानित किया गया जिसमें सेवानिवृत्ति मुख्य विकास अधिकारी श्री शंभू नाथ तिवारी विद्यालय के संस्थापक एवं संरक्षक बिचंडी प्रसाद प्रधानाचार्य संगीता देवी व वार्ड नंबर 3 के पार्षद रीता देवी पासवान तथा सभी अध्यापक अध्यापिकाएं एवं छात्र-छात्राएं वह क्षेत्रीय अभिभावक भी सम्मानित किया अंत में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली सीमा मैडम ने छात्रों को संबोधित करते हुए अपना सुझाव दें कि यही छात्र आने वाले कल के लिए राष्ट्र का निर्माण करेंगे और भारत का नाम रोशन करेंगे छात्रों को कड़ी मेहनत से पढ़ना चाहिए और सभी चुनौतियों का सामना करना चाहिए कभी अपने आप को हार नहीं मानना चाहिए l

90
9546 views