logo

बिना लाइसेंस चलाते हैं बच्चे बाइक,नहीं होती है कोई जांच

नगर के सभी निजी एवं शासकीय विद्यालयों मैं अध्यनरत छात्र छात्राएं बाइक, स्कूटी से विद्यालय पढ़ने आते हैं उनके पास अधिकतर ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है बिना लाइसेंस के बाइक चलाते हैं इनकी उम्र भी लाइसेंस बनवाने की पात्रता नहीं रखती लेकिन विद्यालय के प्रमुखों द्वारा कभी भी इस ओर निगरानी नहीं की जाती पुलिस प्रशासन भी कभी इनकी जांच नहीं करता कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी है वही ज्यादातर मामले पुलिस के पास तक ही नही पहुच पाते, स्थानीय प्रशासन इस दिशा में कार्रवाई करे!वहींआरटीओ अमला, न तो कभी कालेज में शिविर लगवाता,और न ही स्कूलों में,ट्रैफिक नियम कानूनों की जानकारी नहीं होती जिनके पालन में लापरवाही सेजहां सड़क हादसों की संख्या बढ़ रही है,वहीं जन जागरूकता दम तोड़ रही है,विद्यालय/महाविद्यालय के शुरुआती व अवकाश के समय दो पहिया वाहनों पर तीन सवार,फर्राटे मारते हुए निकलते है,जिसमें कुछ असामाजिक तत्व होते हैं तो कुछ नाबालिक छात्र/छात्राएं,स्थानीय पुलिस महकमा,अगर चाहे तो विद्यालयों ,महाविद्यालय के प्रारम्भ व अवकाश के समय सम्बन्धित मार्गो की बेहतर मोनिटरिंग कर,हद तक दुर्घटनाओं सहित फर्राटा मारते वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगा सकता है।

22
723 views