
महिला को जादू टोने से गहने डबल करने का झांसा देकर ठगी करने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार
उदयपुर से AIMA media dc मेंबर "निशांत पंडित "
उदयपुर जिले के वल्लभनगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला को जादू टोने से गहने डबल करने का झांसा देकर ठगी करने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। दरअसल गीता डांगी पत्नी जगदीश डांगी निवासी बड़लिया द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें बताया की एक महिला और पुरुष मोटरसाइकिल लेकर के फेरी मांगने गांव में आए। उक्त महिला ने 20 हजार रुपए देने और जादू टोना करके बाद में लाखों रुपए वापस देने का झांसा दिया। उक्त महिला की बातों में आकर तीन तोला सोने का बाजूबंद व ढाई तोला सोने का नेकलेस, 300 ग्राम चांदी का कंदोरा लेकर वल्लभनगर गई। इसके बाद महिला ने डबल करने का झांसा देकर जेवरात एवं मोबाइल फोन ले लिया। उक्त रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज करके अग्रिम अनुसंधान शुरू किया। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल एवं वृत्त अधिकारी राजेंद्र सिंह जैन के सुपरविजन में थाना अधिकारी दिनेश पाटीदार द्वारा कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस टीम द्वारा आम सूचना व तकनीकी सहयोग से घटना को अंजाम देने वाले नेकनाथ पिता नारू नाथ कालबेलिया निवासी भागी बावड़ी, बड़ी सादड़ी, हाल मुकाम अस्थाई डेरा मेलडी माताजी के मंदिर के पास उदयपुर को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने चोरी किया गया सोने का बाजूबंद, नेकलेस एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई। इस प्रकरण को लेकर के अग्रिम अनुसंधान जारी है। इस कार्रवाई में थाना अधिकारी दिनेश पाटीदार के साथ सहायक उप निरीक्षक रमेश चंद्र, कांस्टेबल बाबूलाल, प्रमोद, सुरेश, गजराज के साथ में साइबर सेल के कांस्टेबल लोकेश रायकवाल मौजूद रहे।