नागौर जिले के जालसू कल्ला गांव को पूरी तरह किया गया सील
नागौर। जिले में कोरोनावायरस के संक्रमण के प्रसार को देखते हुए रविवार को डेगाना के जालसू कल्ला गाँव को पूरी तरह सील किया गया। इसमें गाँव के मुख्य रास्तों को बंद कर दिया गया।
गांववासियों ने निर्णय लिया है कि, ‘गाँव मे बाहर वालो को गाँव के अंदर नही प्रवेश दिया जायेगा। केवल आपातकालीन सेवाओ से जुड़े हुए लोगो को छूट दी गयी है।’ इस काम मे पूरे गाँव का सहयोग है। गाँव के लोगो की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया।