logo

मत्स्य जीवी सहकारी समिति लिमिटेड दिंदासपुर बेलारी वाराणसी की ओर से आवश्यक सूचना

सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि न्याय पंचायत भानपुर के ग्राम पंचायत दिंदासपुर बेलारी में मत्स्य जीवी सहकारी समिति का गठन किया जा रहा है जिसकी प्रथम बैठक दिनांक 12 जुलाई 2025 काशीपुर में स्थित पंचायत भवन में सुबह 10:00 बजे रखी गई है। एवं द्वितीय बैठक दिनांक 20 जुलाई 2025 को ग्राम सभा ओदार में स्थित पंचायत भवन पर सुबह 11:00 बजे रखी गई है। व तृतीय बैठक दिनांक 27 जुलाई 2025 को ग्राम पंचायत दिंदासपुर में स्थित अकेला बाबा मंदिर प्रांगण में दोपहर 12:00 बजे रखी गई है। न्याय पंचायत के समस्त ग्रामवासियों को सूचित किया जाता है कि बैठक में सम्मिलित होकर समिति का हिस्सा बनकर बैठक की कार्यवाही को पूर्ण करावे।

37
4110 views