सीतामढ़ी जिले के नानपुर प्रखंड में भी सूखने लगे चापाकल।
रौशन, सीतामढ़ी जिले के नानपुर प्रखंड में इन दिनों लोग पानी की समस्या से परेशान नजर आ रहे हैं। जगह-जगह चापाकल ने भी पानी देना बंद कर दिया है, और कुछ दे भी रहे हैं तो बहुत ही कम मात्रा में। बारिश नहीं होने के कारण जमीन के अंदर लेयर नहीं मिल पाने के कारण ऐसा हो रहा है। अगर यही हाल रहा तो लोग पानी के लिए तड़पने लगेंगे। लोगों ने पूछने पर बताया कि, सरकार द्वारा नलजल योजना का बोरिंग कराए जाने के कारण भी पानी का लेयर काम हुआ है, क्योंकि जगह-जगह प्रत्येक वार्ड में नल जल दिया गया ।लेकिन वह नकारा साबित हुआ जो चालू भी था। उसका पानी जगह-जगह बर्बाद ही हो रहा था। इसीलिए और पानी की दिक्कत हो रही है।