logo

धड़ल्ले से दौड़ रहे ओवरलोड वाहन, परिवहन विभाग की कार्रवाई बेअसर

ठाकुरगंज-बहादुरगंज रूट पर धड़ल्ले से दौड़ रहे ओवरलोड वाहन, परिवहन विभाग की कार्रवाई बेअसर

किशनगंज: जिले के ठाकुरगंज-बहादुरगंज मुख्य मार्ग हाईवे 327ई पर ओवरलोड वाहनों का संचालन बेखौफ तरीके से जारी है। स्थानीय सूत्रों की मानें तो इस अवैध परिचालन के पीछे एंट्री माफियाओं का मजबूत नेटवर्क सक्रिय है, जो प्रशासन और परिवहन विभाग की आंखों में धूल झोंककर भारी मुनाफा कमा रहा है।
ओवरलोड वाहनों की धड़ल्ले से आवाजाही के कारण जहां सड़कों की हालत बद से बदतर होती जा रही है, वहीं इससे सरकारी राजस्व को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है।
कुछ लोगों ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि इस रूट पर परिवहन विभाग की कार्रवाई महज ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही है। विभाग खानापूर्ति करता है, लेकिन इससे न तो ओवरलोडिंग पर लगाम लग पाई है और न ही माफिया नेटवर्क पर असर पड़ा है।
विशेषज्ञों का मानना है कि लगातार ओवरलोडिंग से न केवल सड़कें समय से पहले टूट जाती हैं, बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका भी कई गुना बढ़ जाती है। वक्त रहते अगर कार्रवाई नहीं की गई तो जिले में एंट्री माफियाओं का वर्चस्व बढ़ जायेगा। देखा जा रहा है कि अब ओवरलोड वाहनों को पेट्रोल पंप परिसर में खड़ा कर पासिंग के लिए सिग्नल का इंतजार किया जाता है और फिर सिग्नल मिलते ही ओवरलोड वाहनों को पास करवा दिया जाता है इसके लिए चाय की दुकानों और चौक चौराहे पर एंट्री माफिया के गुर्गों सक्रिय रहते हैं।

13
2415 views