logo

कंपोजिट विद्यालय मड़ैयांन उदयराज में पौधारोपण कार्यक्रम

आज:
आज कंपोजिट विद्यालय मड़ैयान उदयराज ब्लॉक चमरोआ जिला रामपुर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर धरती को हरा भरा बनाने के लिए इमली, कनेर,शीशम, यूकेलिप्टस, सागौन,जामुन, फलदार पौधे लगाए गए। डाइट रामपुर के प्रभारी प्राचार्य श्री अशोक कुमार द्वारा पौधा लगा कर कार्यक्रम का शुभ आरम्भ किया गया। इको क्लब एक्टिविटी के अंतर्गत बच्चों को पेड़ लगाने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही कुछ पेड़ गांव में बाटे गए और सभी को पेड़ लगाने और उनकी देख भाल करने के लिए प्रेरित किया गया। जिससे ग्लोबल वार्मिंग को रोका जा सके तथा पर्यावरण संतुलित हो सके। इस अवसर पर प्र आ प्रेमवटी, सहायक अध्यापिका राना तलत, मुजीब कमाल , प्रेम पाल, जया वर्मा, अफसाना कमर,नूतन सिंह, सोनी गुप्ता, हर्षिता भारद्वाज उपस्थित रहे।

0
0 views