logo

जल भराव को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

कानपुर - कानपुर। दक्षिण क्षेत्र में वार्ड नंबर 88 बसंत विहार 221 बाबा नगर में शनिवार को भी नहर ओवरफ्लो होने से कई घरों में पानी घुस गया।सड़कों पर भी जलभराव हो गया।घरों में शनिवार को भी नहरिया ओवरफ्लो होने से नालियों का पानी भरा रहा। मोहल्ला निवासियों घुटने तक भरे पानी में रोजमर्रा के काम कर रहे हैं।घरों में रखा गृहस्थी का सामान बर्बाद हो गया है। विभाग के अधिकारी सुन ही नहीं रहे नहर में गंदगी का अम्बर लगा हुआ है। जिसे नालियों, सड़कों पर बरसात का पानी भर जाता है।लोग दिनभर डंडों से नाली खोलते और पानी निकालने के जतन कर रहे हैं।धीरेन्द्र अवस्थी दीपक पाण्डेय ने कहा कि नहर से कूड़ा-कचरा हटवाया जाए। ताकि पानी के बहाव में रुकावट न हो।नहर ओवरफ्लो न हो सके। जल्द ही नहरों की सफाई कराई जाएगी। बस्ती में पानी भरने की समस्या का समाधान हो। ताकि लोगों को दिक्कत न हो।

इस मौके पर विनोद गुप्ता, धीरेन्द्र अवस्थी, जयचंद्र प्रजापति,आशीष शर्मा, प्रशांत द्विवेदी,अवधेश शुक्ला, राज नारायण शुक्ला, ब्रजेश शुक्ला, अवनीश सिंह, अभिषेक शर्मा , हिमांशु, शिवम्, दीपक पाण्डेय लोग उपस्थित रहे।

0
727 views