logo

सावन में भाईचारे की मिसाल, बरेली में मुस्लिमों ने कांवड़ियों पर बरसाए फूल

बदनामी में तोड़फोड़ के लिए बदनाम जोगी के लोगों ने इस बार का वादा पूरा किया। दो साल पहले शाहनूरी मस्जिद के पास जहां हंगामा हुआ था। दोनों निशानियों के बाद पुलिस ने हवाई फायरिंग कर लाठीचार्ज कर दियाबरेली में मिश्रित आबादी के जिस जोगी नवादा इलाके में दो साल से सांप्रदायिक विवाद और तनातनी का माहौल था, वहां शुक्रवार को अमन के माहौल में सौहार्द के फूलों की बारिश हुई। सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव और इंस्पेक्टर बारादरी धनंजय पांडेय की अगुवाई में जोगी नवादा की शाहनूरी मस्जिद के पास कांवड़ियों के पहला जत्था निकला। शिवनंदन शर्मा के इस जत्थे में करीब डेढ़ सौ कांवड़िये नाचते गाते हरिद्वार के लिए रवाना हुए। कांवड़ियों पर करीब पचास मुस्लिम भाइयों ने पुष्प वर्षा की। साथ ही फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया।मुस्लिम पक्ष के लोगों ने कांवड़ियों को फूलमालाएं पहनाई और गले मिलकर स्वागत किया गया। सीओ समेत पुलिस टीम को भी इन लोगों ने फूलमालाएं पहनाईं तो पुलिस ने भी अमन के पैरोकारों का स्वागत किया। सभी पैदल वनखंडीनाथ मंदिर तक आए और शिवभक्तों को विदा किया। इसी दौरान बारिश भी शुरू हो गई। जलभराव के बीच जयकारे लगाते हुए कांवड़िये हरिद्वार के लिए रवाना हुए।
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने मुस्लिम समाज से कांवड़ियों पर फूल बरसाने की अपील की है। मौलाना ने कहा कि सावन का महीना शुरू हो चुका है। अच्छे से कांवड़ यात्रा संपन्न हो। इससे पहले मोहर्रम और बकरीद के त्योहार बहुत शानदार तरीके से संपन्न हो चुके हैं। सरकार की गाइडलाइंस पर अमल करते हुए सभी लोगों ने जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दिया है।


1
0 views