logo

बाल विकास परियोजना कार्यालय इकौना से कनिष्ठ सहायक अनिल वर्मा द्वारा विभागीय पुष्टाहार सामग्री (500 मिलीलीटर के 230 पैकेट

बाल विकास परियोजना कार्यालय इकौना से कनिष्ठ सहायक अनिल वर्मा द्वारा विभागीय पुष्टाहार सामग्री (500 मिलीलीटर के 230 पैकेट रिफाइंड तेल) को एक ई-रिक्शा (UP46T4867) के माध्यम से भेजा जा रहा था। ब्लॉक परिसर में मौजूद स्थानीय नागरिकों को गतिविधि संदिग्ध प्रतीत हुई। ई-रिक्शा को रोके जाने पर चालक मौके से भाग निकला।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण:
1. अनिल वर्मा पुत्र मंगल प्रसाद निवासी ग्राम मानकपुरी थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर। (वर्तमान में कनिष्ठ सहायक बाल विकास परियोजना कार्यालय विकास खंड इकौना जनपद श्रावस्ती में नियुक्त।)
2. अर्जुन प्रसाद पुत्र रमेश कुमार मूल निवासी ग्राम सिटकहना थाना हरदत्त नगर गिरण्ट जनपद श्रावस्ती।
हाल निवासी मोहल्ला गौतम नगर थाना इकौना जनपद श्रावस्ती।

0
96 views