logo

चूरू के सुजानगढ़ में एक युवक ने ट्रेन के आगे खुद कर जान देदी

चूरू में कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। युवक की जेब से सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें युवक ने डिप्रेशन के कारण सुसाइड करने की बात लिखी है।

युवक ने लिखा- मुझे माफ करना मम्मी-पापा, मैं बस दुनिया में अब और नहीं रहना चाहता। वजह कुछ भी नहीं है, बस मैं खुद से ही परेशान हो गया हूं। मेरी सुनीता की शादी भी कहीं और करा देना। मामला सुजानगढ़ थाना क्षेत्र का है।
सुजानगढ़ आरपीएफ चौकी के एएसआई रविंद्र सिंह ने बताया-शनिवार सुबह 10.30 बजे सूचना मिली कि सुजानगढ़ के खानपुर फाटक के पास लाडनूं की तरफ से आ रही मेड़ता-रतनगढ़ डेमू ट्रेन के आगे कूदकर एक युवक ने सुसाइड कर लिया।

रेलकर्मी उसके शव को ट्रेन में रखकर सुजानगढ़ रेलवे स्टेशन लेकर आए। युवक की पहचान हेतराम गोयल (26) पुत्र कन्हैयालाल निवासी गांधी बस्ती वार्ड नंबर 1, सुजानगढ़ (चूरू) के रूप में हुई। एंबुलेंस से शव को लाडनूं के सरकारी अस्पताल भेजा गया।

कई दिनों से मानसिक रूप से बीमार था

हेतराम के बड़े भाई देवकीनंदन ने लाडनूं थाने में रिपोर्ट दी। उन्होंने बताया- हम पांच भाई और एक बहन हैं। पिता कृषि मंडी से रिटायर्ड कर्मचारी हैं। छोटा भाई हेतराम शनिवार को सुबह 8 बजे घर से निकला था। कई दिनों से वह मानसिक रूप से बीमार था।

देवकीनंदन ने बताया- हेतराम ने 5 साल पहले बीएससी से ग्रेजुएशन पूरी की थी। कॉलेज की पढ़ाई पूरी होने के बाद वह बैंकिंग समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। हेतराम की 3 साल पहले शादी हुई थी और 2 महीने पहले उसके बेटी हुई थी।
लाडनूं थाने के ड्यूटी ऑफिसर रामचंद्र ने बताया- आरपीएफ चौकी की सूचना पर टीम के साथ लाडनूं हॉस्पिटल पहुंचे और शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। युवक की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है। मामले की जांच की जा रही है।
सुसाइड नोट में लिखा- अब कोई उपाय नहीं
हेतराम ने सुसाइड नोट में लिखा- मुझे माफ करना मम्मी-पापा, मैं बस दुनिया में अब और नहीं रहना चाहता। वजह कुछ भी नही है, बस मैं खुद से ही परेशान हो गया हूं। मेरे कुछ अधूरे काम हैं वो पूरे कर देना। जैसे 2000 रुपए देवकी भाई को देना, 1000 रुपए मनीष महारिया को देना और मेरा मोबाइल श्रीनाथ को दे देना। मेरी सुनीता की शादी भी कहीं और करा देना।
मुझे दुख तो बहुत है जाने का, पर मेरे डिप्रेशन थोड़ा ज्यादा हो गया है। अब कोई उपाय नहीं है। सभी खुश रहना प्लीज। एक दिन तो वैसे भी जाना है। लव यू ऑल।

12
197 views