logo

सम्मानित हुए मेटा स्कूलिंग के निदेशक

मुम्बई में आयोजित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध विद्वान सन्त एवम् श्रीराम मन्दिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष श्री पूज्य गोविन्द देव गिरि जी महाराज ने मेटा स्कूलिंग के निदेशक पण्डित नागेश चन्द्र शर्मा और चंचल मालवीय जी का सम्मान किया।

मेटा स्कूलिंग: भारतीयता आधारित शिक्षा की ओर एक क्रांतिकारी पहल

पंडित नागेश चन्द्र शर्मा एवं श्री चंचल मालवीय के नेतृत्व में राष्ट्र निर्माण को समर्पित कार्य

भारत की नई पीढ़ी को शिक्षा के साथ-साथ भारतीय संस्कृति, जीवन मूल्यों और राष्ट्र चेतना से जोड़ने हेतु मेटा स्कूलिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एक अत्यंत महत्वपूर्ण शैक्षणिक पहल की जा रही है। संस्था के निदेशक पंडित नागेश चन्द्र शर्मा एवं श्री चंचल मालवीय के नेतृत्व में यह संस्था संपूर्ण देश में भारतीय ज्ञान परंपरा (IKS) आधारित पाठ्यपुस्तकों एवं शिक्षण सामग्री का प्रचार-प्रसार कर रही है।

मेटा स्कूलिंग द्वारा नर्सरी से कक्षा 5वीं तक के लिए तैयार की गईं पाठ्यपुस्तकें न केवल आधुनिक शिक्षा को कवर करती हैं, बल्कि उसमें भारतीय जीवनमूल्य, संस्कार और संस्कृति का गहरा समावेश किया गया है। वहीं कक्षा 1 से 8 तक के लिए IKS आधारित विशेष पुस्तकें और बोर्ड गेम्स विकसित किए गए हैं, जिनमें वैदिक गणित, संस्कृत श्लोक, ऋषि परंपरा, गौरवशाली इतिहास एवं भारतीय जीवनशैली का ज्ञान समाहित है।

संस्था के निदेशक पंडित नागेश चन्द्र शर्मा का मानना है कि –

> "शिक्षा वह होनी चाहिए जो बच्चों में राष्ट्रभक्ति, संस्कृति, और कर्तव्यबोध को जागृत करे।"

वहीं संस्थापक श्री चंचल मालवीय का कहना है कि –

> "भारतीय शिक्षा को भारतीय दृष्टिकोण से पुनर्गठित करना समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है।"

मेटा स्कूलिंग न केवल पुस्तकों के माध्यम से यह कार्य कर रही है, बल्कि देशभर में कार्यशालाओं, शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रमों, गौ आधारित जीवनशैली प्रशिक्षण, महिला सशक्तिकरण केंद्रों, और ग्रामोन्मुख शिक्षा के माध्यम से भी राष्ट्र निर्माण की दिशा में कार्य कर रही है।

यह संस्था शिक्षा को केवल ज्ञान प्रदान करने की प्रक्रिया नहीं मानती, बल्कि इसे भारत माता की सेवा का माध्यम समझती है।

---
अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें:
मेटा स्कूलिंग प्रा. लि.
मोबाइल: 9167724445 / 9136917503
वेबसाइट: [www.metaschooling.in]

19
994 views