logo

समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक संपन्न,2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी पर जोर


बहराइच जिले के नानपारा में बंधन गेस्ट हाउस में समाजवादी पार्टी की पी डी ए मासिक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम हर्ष यादव ने किया। बैठक में 2027 के विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा की गई और कार्यकर्ताओं को अपने-अपने बूथ पर लोगों को समाजवादी पार्टी के कार्यों के बारे में बताने और उन्हें आगामी चुनाव के लिए तैयार करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में जिला अध्यक्ष राम हर्ष यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी 2027 के विधानसभा चुनावों को लेकर पूरी तरह से तैयार है और कार्यकर्ताओं को अपने-अपने बूथ पर लोगों को पार्टी के कार्यों के बारे में बताने और उन्हें आगामी चुनाव के लिए तैयार करने का निर्देश दिया गया है।

*महंगाई और बिजली की समस्या पर निशाना*

जिला अध्यक्ष ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब तक बीजेपी की सरकार रहेगी, तब तक लोगों को महंगाई और बिजली की समस्या से राहत नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी लोगों के हितों के लिए हमेशा लड़ती रहेगी और उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेगी।

*बैठक में मौजूद रहे प्रमुख नेता*

बैठक में समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रमेश गौतम, तनवीर आलम खान, विधानसभा अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद सोनी, मुन्ना राईनी, कृपा राम यादव एडवोकेट, पूर्व चेयरमैन नसीबुन निशा और अन्य प्रमुख नेता शामिल थे।

25
744 views