logo

पति की मौत के बाद लगातार प्रताड़ना, सहरसा की महिला ने DGP से लगाई इंसाफ की गुहार


सहरसा। गौतम नगर निवासी रूबी कुमारी पति की मृत्यु के बाद लगातार प्रताड़ना और धमकियों का शिकार हो रही हैं। मामले में न्याय न मिलने से हताश होकर उन्होंने अब डीआईजी, आईजी और डीजीपी से उच्च स्तरीय जांच और ठोस कार्रवाई की मांग की है।


रूबी कुमारी ने बताया कि वर्ष 2024 में उनके पति की मृत्यु के बाद पति के भांजे रजनीश मिश्रा और ससुराल वालों ने उनके प्रति व्यवहार पूरी तरह से बदल दिया। उनके अनुसार रजनीश मिश्रा उन्हें बार-बार गलत नजरों से देखता है और छेड़छाड़ की कोशिश करता है।


पीड़िता ने पहले डायल 112 पर सूचना दी और फिर स्थानीय थाने में प्राथमिकी संख्या 987/24 दर्ज करवाई। मगर प्राथमिकी पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। पीड़िता का आरोप है कि ससुराल वालों और रजनीश मिश्रा ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पैसे के बल पर प्राथमिकी से कठोर धाराएं हटवा दीं।


रूबी कुमारी ने बताया,
"रजनीश मिश्रा का काम सूद पर पैसा देना है। हर महीने लाखों की वसूली होती है। पैसे की ताकत से उसने मेरी शिकायत को कमजोर करा दिया। रोज जब मैं अपनी बच्ची को स्कूल ले जाती हूं, वह रास्ते में छींटाकशी और गंदी नजरें डालता है। मैं डरी और सहमी हुई हूं।"


पीड़िता ने यह भी बताया कि उनके ससुराल वाले उनके हिस्से की जमीन भी गुपचुप तरीके से बेच रहे हैं। उन्होंने कहा, "पति की मृत्यु के बाद से लगातार मारपीट और धमकी दी जाती है। मेरे दो छोटे बच्चे हैं। छोटी बेटी गंभीर बीमारी से पीड़ित है। मैं मानसिक रूप से पूरी तरह टूट चुकी हूं। उच्चस्तरीय जांच में मैं अपने शरीर के जख्मों के सबूत भी पेश करूंगी।"


रूबी कुमारी ने पुलिस प्रशासन व शासन से मांग की है कि उनकी प्राथमिकी पर कड़ी कार्रवाई की जाए और मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कदम उठाए जाएं।


13
1179 views