logo

बांदा जान जोखिम में डालकर लोग केन नदी रेल्वे पुल में जाकर सेल्फी रील बना रहे है प्रशासन का कोई भी व्यक्ति दिखाई नहीं दे रहा है कहीं बड़ा हादसा न हो जाए

आज बांदा जिले में केन नदी रेलवे पुल के ऊपर कई लोग रेल पटरी पर जाकर सेल्फी और वीडियो रियल बना रहे हैं जबकि केन नदी का जलस्तर खतरे के निशान से एक फीट नीचे है लेकिन प्रशासन की तरफ से किसी प्रकार की रोकबंदी नहीं की जा रही है प्रशासन के इस लापरवाही की वजह से कहीं कोई बड़ा हादसा ना हो जाए।

45
103 views