
विश्व जनसंख्या दिवस कार्यक्रम
थीम 2025 -युवा लोगों को एक निष्पक्ष और आशा पूर्ण विश्व में अपने मनचाहे परिवार बनाने के लिए सशक्त बनाना
माय भारत अजमेर के द्वारा सरवाड़ ब्लॉक में विश्व जनसंख्या दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोक विकास संस्थान के सचिव अशोक वैष्णव तथा विशिष्ट अतिथि अध्यापिका सीमा योगी श्री राम स्कूल सरवाड़ तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा संयोजक रामप्रसाद गुर्जर की हैं। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों का माला अर्पण करके शुरू किया गया। युवा संयोजक रामप्रसाद गुर्जर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के युवा मंडल मिलकर माय भारत अजमेर की विभिन्न गतिविधियों में भागीदारी निभाते हैं । साथ ही गुर्जर ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस एक विश्व व्यापी मान्यता प्राप्त आयोजन है जिसकी स्थापना 1989 में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम द्वारा की गई थी । यह दिवस 11 जुलाई 1987 को मनाया गए "पांच अरब दिवस" से जुड़ी जनहितकारी भावना से प्रेरित था, जब विश्व की जनसंख्या पांच अरब तक पहुंच गई थी । तब से, विश्व जनसंख्या दिवस परिवार नियोजन, लैंगिक समानता ,मातृ स्वास्थ्य और सतत विकास जैसे महत्वपूर्ण जनसंख्या - संबंधी मुद्दों पर वकालत के एक मंच के रूप में विकसित हुआ है। लोक विकास संस्थान के सचिव अशोक वैष्णव ने बताया कि वर्तमान समय में जनसंख्या नियंत्रण बहुत ही आवश्यक है और कहां कि इस वर्ष, विश्व जनसंख्या दिवस 2025, जलवायु संबंधित चिंता ,आर्थिक तनाव और लैंगिक असमानता जैसी बढ़ती चुनौतियों के बीच युवाओं को अपने मन से परिवार बनाने के लिए सशक्त बनाने पर जोर दिया जा रहा है। वैश्विक स्तर पर प्रजनन दर में गिरावट के बावजूद , लाखों लोगों ,खासकर विकासशील देशों में महिलाओं और किशोरों में अभी भी प्रजनन स्वायत्तता का अभाव है। कई युवा अपनी क्षमता से अधिक बच्चे पैदा कर रहे हैं जो की एक समस्या को पैदा कर रहे हैं अध्यापिका सीमा योगी ने बताया कि लड़का व लड़की में समानता रखना चाहिए क्योंकि बहुत सारे परिवार में देखा गया है कि पुत्र प्राप्ति के लालसा में दो-तीन से ज्यादा पुत्रियों के पैदा होने के बावजूद भी संतान उत्पन्न करने की चेष्टा रखते हैं। इस कार्यक्रम के अंतिम चरण में युवाओं द्वारा बनाए गए नारे लेखन, पेंटिंग पोस्टर व भाषण प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को अतिथियों के कर कमलों द्वारा पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम पुरस्कार पूजा कलवार,हेमलता शर्मा मोनिका गुर्जर द्वितीय स्थान मनराज माली ,रिंकू माली ,अंजली माली तृतीय स्थान राहुल सैनी, संजना रेगर ,धीरज रेगर ने पुरस्कार प्राप्त किया। इस दौरान विभिन्न गांव के युवा मंडल सदस्य उपस्थित रहे।