logo

संस्कारधानी में निकलेगी महाकाल की पालकी यात्रा कल ➡️ शिव मय होगा राजनांदगांव शहर

राजनांदगांव/ 11 जुलाई से सावन शुरू हो गया है शिव जी के पावन महीने में सृष्टि का कार्यभार भगवान विष्णु जी शंकर जी को सौंप देते हैं जिसमें प्रत्येक सोमवार को महाकाल की पालकी यात्रा महाकाल के भक्तों द्वारा निकली जाएगी।
उक्त संबंध में महाकाल भक्त नीलू शर्मा व पवन डागा ने बताया कि भगवान महाकाल चंद्रमौलेश्वर के रुप मे नगर भ्रमण के लिए निकलेगी जो भक्तजन उज्जैन नहीं पहुंच सकते और सिंघोला दर्शन में नहीं जा सकते तो बाबा नगर में अपने भक्तों का हाल-चाल जानने के लिए बाबा चंद्रमौलेश्वर के रूप में पालकी यात्रा निकलती है। सावन को हर सोमवार को निकलती है। जो संस्कारधानी राजनंदगांव में शहर के विभिन्न मार्गो में भ्रमण करेगी। इस दौरान एक से बढ़कर एक बाजे गाजे की प्रस्तुति दी जाएगी जिसमें महाकाल के भक्त धार्मिक और पारंपरिक वेशभूषा धोती कुर्ता में नजर आएंगे। प्रथम यात्रा कल दिनांक 14.7.2025 दिन सोमबार को प्रारंभ होगा जिसमें नंदई हाट बाजार, नंदई चौक, इंदरानगर चौक, बासपाई पारा चौक, दुर्गा चौक, गांधी चौक, महाकाल चौक, आजाद चौक, गुड़‌ाखूँ लाइन, गोल बाजार, सत्यनारायण मंदिर कामठी लाइन में हरिहर मिलन होगा, लक्ष्मी मंदिर हमाल पारा में विश्राम करेंगे।

3
216 views