logo

उल्हासनगर के सब ऑर्केस्ट्रा बार बंद,,,, पर कल्याण डोम्बिविली में ऑर्केस्ट्रा की बहार है

ज्ञात हो कि उल्हासनगर पुलिस ने शहर में बढ़ती गुंडागर्दी और लूटमार रोकने के लिए ऑर्केस्ट्रा बार पर प्रतिबंध लगाया है जो एक सरहानीय कदम है
    वही दूसरी ओर कल्याण डोम्बिविली क्षेत्र में फल फूल रहे है यह ऑर्केस्ट्रा बार,,,,
   यहां के पुलिस को ऑर्केस्ट्रा बार के मालिकों पर कम और ग्राहकों पर ध्यान ज्यादा रहता है क्यों कि आखिर में कमाई वही से आता है
      कल्याण स्टेशन के बाहर खुले आम हो रही वैश्यावृत्ति वहां चल रहे अवैध होटल लॉज ,,, नशे में बर्बाद होता युवा जो गंजे और नशे की लत में अक्सर झूमते पाए जाएंगे,,,लूटमार की घटनाएं,,, 
इनसे कोई सरोकार नही।
      इनको सिर्फ मतलब है वहां आने वाले ग्राहकों से जो इनकी आमदनी करते है
       हाल ही केई आंखों देखी घटना के अनुसार नीलम होटल कल्याण मैं किसी dcp squad का छापा पड़ा रात करीबन 12 बज कर 5 मिनट पर और आते ही सब दरवाज़े बंद कर दिए जैसे कोई आंतकवादी अंदर हो,,,,
squad का नेटवुत्व करते हुए कोई गायकवाड़ थे उन्होंने आते ही सब ग्राहकों और स्टाफ को गालियां देनी चालू की जो एक मानवाधिकार का उलहंगन है और असंवैधानिक है,,,,
     कोई इस दस्ते का फोटोग्राफर एवं वीडियोग्राफर था वो लड़कियों की सामने से तस्वीर खींच रहा था,,,उस के बाद वो ही फोटोग्राफर उन लड़कियों के बयान दर्ज कर रहा था,,,,यह अधिकार उसको किसने दिया,,,,,उस फोटोग्राफर को उन लड़कियों से 15 मिनट बाद उन लड़कियों से हंसते हुए बात करते हुए पाया गया
    अब आते है असल मुद्दे पर,,,हाई कोर्ट के ऑर्केस्ट्रा बार में कस्टमर पर आए फैसले के बाद भी यह कस्टमर को परेशान कर रहे है,,,न वहां किसी ने अशीलता फैलाई न नोट उड़े न तय मानक से ज्यादा सिंगर थी, तो आम कस्टमर को क्यों परेशान किया और मारा।।।अगर किसी ने किया पहले तो उनको पकड़ना था,
     जिन के पास उत्पादन शुल्क विभाग के flc permit थे उनको भी जबरदस्ती 3 से 4 घंटे बिठा कर परेशान किया।।।और जिस जिस ने उनको 500 से 2000 तक दिए उनको जल्दी भेज दिया
    कुछ ग्राहक अब कोर्ट की तरफ जा रहे है ,,,ग्राहकों को मारना बुजुर्गो को गली देना यह गैर कानूनी है..
. अब 40 लोगों के हस्ताक्षर के  साथ होटल के वीडियो के साथ 1 कंप्लेंट cp,, joint cp,, dg,,, home secratary,, cp thane को मेल कर दी जाएगी,,,,देखते है सब का साथ सब का विकास वाली सरकार क्या action लेती है
   वही आप को याद  होगा पिछले साल शिंदे साहेब की सरकार ने एक नारा चलाया था 
NO CLOSSURE ONLY BULLDOZER......
क्या हुआ उस नारे का
जितने होटल ध्वस्त किये 90 percent बन कर चालू हो गए या चालू हो रहे है
 पब्लिक सब देख रही है और समझ भी रही है।।।
    बेकसूर लोगों को परेशान करना बंद करो और होटल बंद करवाओ
न रहेंगे होटल न जाएंगे ग्राहक

313
9050 views