logo

रायसिंहनगर : तस्कर अमित कुमार 250 टेपेंटाडोल टैबलेट्स के साथ व शांति भंग में 6 लोग को किया गिरफ्तार...

रायसिंहनगर : तस्कर अमित कुमार 250 टेपेंटाडोल टैबलेट्स के साथ व शांति भंग में 6 लोग को किया गिरफ्तार...
रायसिंहनगर, 13 जुलाई। पुलिस थाना रायसिंहनगर ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अमित कुमार पुत्र शिशपाल निवासी वार्ड नं. 5, रायसिंहनगर को 250 टेपेंटाडोल हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट्स के साथ गिरफ्तार किया है। जिला कलेक्टर श्रीगंगानगर द्वारा प्रीगैबलिन कैप्सूल्स और टेपेंटाडोल हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट्स को प्रतिबंधित नशीली दवाओं की श्रेणी में घोषित किया गया है। इस अभियान के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तहत भंवरलाल, आरपीएस व पुलिस उप अधीक्षक अनु बिश्नोई सुपरविजन में पुलिस ने यह कार्रवाई की गई है। पहली कार्रवाई में थानाधिकारी कलावती चौधरी के नेतृत्व में उप निरीक्षक केदारलाल व उनकी टीम ने गश्त के दौरान वार्ड नं. 6, टैगोर स्कूल के पास से अमित कुमार को 250 टेपेंटाडोल टैबलेट्स के साथ पकड़ा। आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर नशीली दवाओं के नेटवर्क का पता लगाने के लिए पूछताछ और अनुसंधान जारी है। इस कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम सुमित (कांस्टेबल) व महादेव (कांस्टेबल) महादेव भी शामिल रहे। वहीं दूसरी कार्रवाई में प्यारेलाल (हेड कांस्टेबल) व उनकी टीम ने सार्वजनिक स्थानों पर लड़ाई-झगड़ा और शांति भंग करने के आरोप में रहमत अली पुत्र शेरखां वार्ड नं. 13, साहिल पुत्र रिंकु वार्ड नं. 16 बाजीगर मोहल्ला, दिनेश कुमार पुत्र रामनारायण वार्ड नं. 16, प्रदीप शर्मा पुत्र भगवान शर्मा निवासी 22 पीएस, अजय कुमार पुत्र पूर्णचंद वार्ड नं. 07, अभिषेक पुत्र किशन निवासी 63 एनपी, समेजा कोठी) को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया है।

11
53 views