logo

इटावा तहसील ताखा के सरसई नगर महादेव मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़-

ब्रेकिंग
आज सोमवार महादेव मंदिर सरसई नावर मैं सावन के दिनों में मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ हजारों की संख्या में देखने को मिलती है
श्रद्धालुओं के मुख से बम बोल हर हर महादेव के गूंजते हुए नजर आते हैं
कमरिया श्रद्धालु ले जलभिषेक करते हैं श्रद्धालु फूल फल मिठाई चढ़ाया करते हैं
हजारी महादेव मंदिर पर आने वाली भीड़ को स्थानीय पुलिस द्वारा भीड़ को नियंत्रित करने में मोर्चा संभालते हैं
मंदिर के बाहर फल फूल मिठाइयों की आज दुकानें सजाई जाती हैं श्रद्धालुओं ने बताया सावन के दिनों में आम दिनों से भीड़ अधिक हो जाती है

21
2563 views