
*औरंगाबाद महाराष्ट्र में धूम धाम से मनाया गया मानवाधिकार कांग्रेस पार्टी का चौथा स्थापना दिवस।*
मानवाधिकार कांग्रेस प
*औरंगाबाद महाराष्ट्र में धूम धाम से मनाया गया मानवाधिकार कांग्रेस पार्टी का चौथा स्थापना दिवस।*
मानवाधिकार कांग्रेस पार्टी आम जनता के अधिकारों पर काम कर रही है! हमारा मकसद है कि सभी को बराबर सम्मान मिले। देश में जहां भी आमजनता के साथ अन्याय होगा एम सी पी का सिपाही उसकी मदद के लिए तैयार रहेगा : डाक्टर एम आर अंसारी
*औरंगाबाद:* मानवाधिकार कांग्रेस पार्टी का चौथा स्थापना दिवस औरंगाबाद महाराष्ट्र में मौलाना आजाद रिसर्च सेंटर में चार किलो का केक काट कर धूम धाम से मनाया गया।
मुख्य अतिथि संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष एमसीपी,डाक्टर एम आर अंसारी ने अपने विचार रखे और पार्टी की विचारधारा पर काम करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि मानवाधिकार कांग्रेस पार्टी का मकसद सबका साथ सबका सम्मान है यही मानवाधिकार कांग्रेस पार्टी की पहचान है ।
राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव एडवोकेट मेराज अंसारी ने बताया कि मानवाधिकार कांग्रेस पार्टी का मकसद है कि हम सभी दबे कुचले मजबूर मजदूर किसान लोगों के अधिकारों के लिए काम करे। इस मौके पर माइनॉरिटी फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर फिरोज खान ने अपने विचार में मौजूदा समय में अल्पसंख्यकों की स्थिति के बारे में विस्तार से अपनी बात रखी। उनके अधिकारों और उनकी समस्याओं के निदान के लिए काम करने पर जोर दिया
राष्ट्रीय महासचिव तालिब बेग ने बताया कि हम मानवाधिकार कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे और उनकी समस्याओं के निदान के लिए हर संभव कोशिश करेंगे।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी सय्यद लायक ने बताया कि हम महाराष्ट्र के कोने कोने तक अपनी पार्टी को पहुंचाने का काम करेंगे।
राष्ट्रीय महासचिव शेख हमीदुल्ला ने अपने विचारों में बताया कि मानवाधिकार कांग्रेस पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो सबको साथ लेकर चलेगी और सभी को बराबर का सम्मान देने का काम करेगी
प्रोग्राम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले प्रोग्राम संयोजक एडवोकेट एस एस हादी अहमद कादरी एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री वाई के नारायणनपुरकर की मेहनत व उनकी कोशिशें की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने डॉक्टर एम आर अंसारी ने सराहना की तथा सभी का धन्यवाद किया और पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए सभी को मजबूती के साथ काम करने का आह्वान किया साथ ही बताया कि हम अपने चुनाव का आगाज महाराष्ट्र के जनपद औरंगाबाद से करेंगे क्योंकि यह सरजमी ऐतिहासिक सरजमी है। पार्टी स्थापना दिवस के मौके पर,औरंगाबाद टाइम्स के सम्पादक सुऐब खुसरो
डाक्टर आयजुद्दीन, गब्बर एक्शन कमेटी से शेख हफीज,सय्यद सिकंदर सय्यद सोहेल, लाखन, सय्यद शोएब, कुलवंत सिंह, सरोज नागवंशी, शेख लतीफ़,सय्यद परवीन,शाशा वली, सय्यद निजाम, सय्यद मुख्तार, सय्यद सफ़ीउद्दीन,मुफ्ती शेख़ शाकिर हुसैन, शेख मोहसिन,हाजी शेख इलियास, मोहम्मद अय्यूब हुसैन, रतन जयराम महात्रे,समीर जाफरी,शेख मुशीर, शेख चांद ,वसीम मोमिन, शेख वजारत खान साहब शेख सहाब, शेख़ आसिफ,के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।