logo

ऋषि परम्परा हिलसा के द्वारा कंगाली भोजन करवाया गया

ऋषि परम्परा हिलसा के द्वारा कंगाली भोजन करवाया गया
---------------------------------------
हिलसा (नालंदा )। हिलसा के जाने-माने अधिवक्ता भरत प्रसाद सिंह की धर्मपत्नी की श्राद्ध कर्म में ब्राह्मण भोज के साथ-साथ गरीब एवं निम्न वर्ग के बीच दरिद्र नारायण भोजन कराकर उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की।
ऋषि परम्परा टीम के प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि भरत प्रसाद सिंह ने अपने तीनों पुत्रों संजय सलिल,धीरज सार्थक तथा मृत्युंजय कुमार के साथ अपने दिवंगत पत्नी के श्राद्ध कर्म पूरे विधि विधान के साथ सम्पन्न करवा कर सुदूर गाँव में जाकर वितरण किया। टीम के सदस्य अंकित ,अमन,गोपाल,नीरज, गोलू,शुभम,गोपी,राजेश एवं अन्य लोगो ने भोजन बांटने में सहयोग किया।

22
722 views