logo

अध्यक्ष प्रतिनिधि और अधिशाषी अधिकारी ने किया नगर भ्रमण



साफ सफाई और जलभराव को लेकर कर्मचारियों को किया निर्देशित


सीतापुर: श्रावण मास के पवित्र महीने को लेकर आज नगरपालिका परिषद खैराबाद अध्यक्ष प्रतिनिधि व अधिशाषी अधिकारी प्रेमशंकर गुप्ता ने नगर का भ्रमण किया ।भ्रमण के दौरान जलभराव और गंदगी को लेकर कर्मचारियों को निर्देशित किया अध्यक्ष प्रतिनिधि ने बताया कि बरसात में होने वाली बारिश से नगर में कही भी जलभराव व कीचड़ व गंदगी न हो श्रावण मास में किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी न हो मंदिरों पर विशेष सफाई और लाइटिंग के लिए अपने कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए बताया कि नगर की साफ सफाई हम सभी की जिम्मेदारी है खास कर जो लोग पॉलीथीन बैग और नष्ट न होने वाली सामग्री को नाले में डाल देते है उनसे अपील हैं कि ये नगर हम सभी का है और नाले में ये सामग्रियां नाले को चोक कर देती है जिस से नगर की नलियों का पानी रोड पर आ जाता है।किसी भी कावड़ यात्री को कोई भी असुविधा न हो इसलिए नगर में प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए कर्मचारी तैयार रहे।पानी की सप्लाई नियमित व तय समय पर हो ।नगर के प्रमुख मार्गों पर सफाई का खास ध्यान रखा जाए मार्ग पर पड़ने वाली मीट की दुकानों को श्रावण मास तक बंद रखा जाए या ऐसी जगह पर उन दुकानों को ले जाया जाए जहां से किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी न हो। नगर की हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से नगर पालिका के अंदर खाली पड़ी जमीन और नालों के किनारे बृहद वृक्षारोपण भी कराया जाएगा ।

13
396 views