सिकरावा नहर पर बड़ा हादसा, मौके पर जुटी सैकड़ों की भीड़
नूह (हरियाणा)। सिकरावा नहर पर सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घटना 14 जुलाई 2025 की है। हादसे की सूचना मिलते ही गांव वालों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार नहर में एक वाहन गिरने की आशंका जताई जा रही है। राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन में जुटा हुआ है।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा अचानक हुआ और कुछ ही देर में नहर के चारों तरफ सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गए। पुलिस और प्रशासन ने भी तुरंत मोर्चा संभाला और स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास शुरू कर दिए।
हालांकि देर शाम तक हादसे में हुए नुकसान या संभावित हताहतों के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी थी। प्रशासन ने अपील की है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें और राहत कार्य में सहयोग करें।