
सेसोमूं स्कूल में विद्यार्थियों को मिला प्रेरणा का नया स्रोत, गणपत बिजारणियां ने बांटी जीवन की महत्वपूर्ण सीखें
श्रीडूंगरगढ़, 14 जुलाई 2025 – सेसोमूं स्कूल आज एक विशेष अवसर का साक्षी बना, जब राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) से जुड़े वरिष्ठ मूल्यांकनकर्ता गणपत बिजारणियां का विद्यालय में स्वागत हुआ। इस विशेष मुलाकात ने विद्यार्थियों के लिए एक नई ऊर्जा और मार्गदर्शन का द्वार खोल दिया।
कार्यक्रम का आयोजन स्कूल प्रबंधन की ओर से एक विशेष पहल के तहत किया गया था, जिसका उद्देश्य छात्रों को केवल अकादमिक ही नहीं बल्कि नैतिक और व्यवहारिक ज्ञान से भी संपन्न करना था। श्री बिजारणियां ने बच्चों से सीधे संवाद करते हुए उन्हें सफलता के लिए आवश्यक मूल्यों – जैसे समय प्रबंधन, आत्मानुशासन और सकारात्मक सोच – की महत्ता समझाई।
उन्होंने जीवन की कुछ चुनौतियों और उनसे मिली सीखों को साझा करते हुए विद्यार्थियों को यह संदेश दिया कि निरंतर प्रयास और स्पष्ट लक्ष्य जीवन की किसी भी कठिनाई को पार करने की कुंजी हैं। उनका संवाद न केवल प्रेरणादायी था बल्कि व्यवहारिक रूप से छात्रों को आत्मनिरीक्षण के लिए भी प्रेरित करता रहा।
विद्यालय के प्राचार्य श्री सुब्रत कुंडु ने अतिथि का धन्यवाद करते हुए कहा, "आज का दिन हमारे छात्रों के लिए स्मरणीय रहेगा। बिजारणियां जी का जीवन और विचार निश्चित रूप से छात्रों को आत्मविकास की दिशा में प्रेरित करेंगे।"
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण एवं विद्यार्थीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और कार्यक्रम के अंत में सभी ने वक्ता को तालियों के साथ सम्मानित किया।