logo

बूजु्ग चाय दुकानदार की स्कॉर्पियो की ठोकर से मौत, तीन घंे जाम किया एनएच

बोंसी-भागलपुर नैशनल हाइवे पर महाराणा के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आकर 65 वर्पीय चाय दुकानदर की मौत हो गयीं. घटना सौमवार की है. जानकारी के अनुसार बाराहाट थाना क्षेत्र के चिहार निवासी स्व. शेख सुल्तान का पुत्र शेख मुवारक महाराणा बांध में मंदार जाने वाली गेट के ठीक सामने अपनी चाय की दुकान चलाता है., बताया जाता है कि वह सडक क्रॉस कर रहाथा.इसी बीच झारखंड के हंसडीहा की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन ने चाय दुकानदर को टोकर मार दी. हालांकि दु्ंटना कै पहलेवहांखडी एक स्कूटी को स्कॉर्पियो वाहन ने टोकर मारी थी. दुर्घटना इतनी जोरदार थी कि इस घटना मैं चाय दुकानदार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों के द्वारा गंभीर अवस्था में बज़ुर्ग को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बांसी लाया गया.जहां डयूटी पर तैनात डॉक्टर उत्तम कुमार के द्वा इलाज के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए बांका रेफर कर दिया गया. बांका सदर अस्पताल में जांच के बाद डॉं अजीत कुमार के ह्वा बुजुगं को मृत घोपित कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलने के वाद पुलिस ने स्कार्पियो चालक को ढिरासत मेंलेतेहुए स्कॉपियो वाहन और स्कूटी को जब्त
तीन घंटे तक म्ख्य मार्ग पर आवागमन रहा बाँवेत : घटना के बाद शव जब घटनास्थल पर पहुंचातो मंदर प्रवेश द्वार के समीप शँव को रखकर स्थानीय लोगों के साथ-साथ उनके परिजनों ने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया. जाम की वजह से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. आक्रोशित लोगों के द्वारा जाम कर मआवजे की मांग की गयी. साथ ही वंरीय पदाधिकारी के घटनास्थल पर बुलाने की मांग की गयी.घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य के साथ- साथ अंचलाधिकारी कुमार' रवि, सर्किल इं्मेक्टर राजरतन, बौंसी इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, बाराहाट थानाध्यक्ष दीपक पासवान सहित अन्य घटनास्थल पर पहुंचे और जाम करने वाले आक्रोशित लोगों को समझा बूझाकर जाम' कों हटाया. प्रशासनिक पदाधिकारी के द्वारा मृतक को मिलने वाली सरकारी सहायता राशि दिलवाने की घोषणा के बाद परिजनों केहारा जाम हटाया गया. पीडित परिवार के दिये आवेदन पर प्राथमिकी द्जं करने का काम किया जारहा है,.इस दैरान करीब 3घंटे तक मुख्य मागंपर यातायात बाधित रहा. परिजनों का रो-रोकर है ब्रा हाल : घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रौकर बुरा हाल है, मृत बुजुएंकी

10
2265 views