logo

भौपाल के कोलार डैम में ड्रबने से छात्र की हुई मौत

मध्यप्रदेश के भोपाल रिथत कोलार डैम मंपिकनिक मनाने गये अदैत मिशन के पूर्वर्ती छत्र की डूबकर मौत हो गयी. घटना के बाद पंजवार थाना क्षत्र के जगतपुर गांव निवासी गुड्ड सिंह के घर में कोहराम मच गया है, बताया जाता है कि इनका २2 वर्षीय पुत्र प्रिस सिंह राजपूत अपने चार दोस्तों के साथ कोलार डैम नहाने गया था.युवक भोपाल में एक वर्ष सेइंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा था . जबाक उनके अन्य दोस्त बीफार्मा व अन्य पढाई में लगे हुए थे. बताया जाता है कि रविवार को अपने दोस्तों के साथ डैम स्नान करने गया.जहांगहरे पानी मेंजाने से दो छत्रों की पौत हो गयी. मुतक के पिता बौँंसी थाना क्षेत्र के गुरुधाम मोड़ के पासइंजॉनियर वर्कशॉप चलाते हैं. जानकारी मिलने के बाद परिजन शव लाने के लिए भोपाल निकल चुके हैं. बताया जाता है कि 1३ जुलाई को मत छात्र अपने चार दोस्तों के साथ कोलार डैम के सुनसान जगह पर नहान चले गये थे. मामलेकाएक वडयां भी सामनेआया है जिसमें देखा गया ह ।क कर ड्रबन सयवक कीमौतहई ह ह छत्र की मौत के बाद दादी मीरा देवी, मांपूजा देवी, भाई आयुष सहित अन्य परिजन का रो-रोकर कर बुरा हाल है . मृतक दो भाइयं मं बड़ा थांजो पढनेमें काफी तेज था.

16
908 views