logo

बैरवा गुरुकुल संत समिति की तिमाही बैठक का आयोजन मालपुरा में किया

मालपुरा l दिनांक 12 जुलाई 2025 को बैरवा गुरुकुल संत समिति की तिमाही बैठक बैरवा समाज धर्मशाला मालपुरा में श्री शंकर दास जी महाराज निमेड़ा की अध्यक्षता में की गई l जिसमें विभिन्न मुद्दों पर पर चर्चा करते हुए संत महात्माओं ने समाज सुधार पर विशेष कर के जैसे की वर्तमान परिप्रेक्ष्य में मृत्यु भोज, जामना प्रथा, जैसे मुद्दों के विरोध में अपने-अपने विचार प्रकट किये एवं समिति के कोषाध्यक्ष द्वारा वर्ष 2024-25 की आय -व्यय का अनुमोदन भी करवाया l बैठक में समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बद्री गिरी जी महाराज जयपुर, महामंत्री अशोक जी महाराज गाडोता, संरक्षक रामनिवास दास जी महाराज मालपुरा, कोषाध्यक्ष महेन्द्र कुमार जी सोडा, प्रहलाद दास जी महाराज सोडा, गिरिराज जी महाराज डोडवाडी, रामावतार जी महाराज कोथून, दयाल दास जी महाराज बोराड़ा, जीवराज जी महाराज बोराड़ा, काना दास जी महाराज लावा, छोटू पुरी जी महाराज बोराडा, दिनेश जी महाराज राजपुरा, घासीदास जी महाराज तांत्या, शिवराज दास जी महाराज रीण्डलिया खुर्द, डॉ. विजय लाल बैरवा सुमेल बामनवास, रतनलाल जी महाराज बोरखंडी खुर्द, बाबूलाल जी गोपालपुरा, हनुमान दास जी महाराज मालपुरा, देवकरण दास बागपुरा, मास्टर राहुल, श्रीमती कमलेश पुरी आदि ने भाग लिया एवं अंत में समिति के अध्यक्ष शंकर दास जी महाराज ने पधारे हुए सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया l

19
1807 views