सैखोवा गांव पंचायत का गठन
असम में पंचायत चुनाव सम्पन्न होने के बाद से प्रत्येक जिले के गांव पंचायतों की गठन प्रक्रिया शुरू हुई। इसी के तहत सदिया विधानसभा के अंतर्गत १० नम्बर सैखोवा गांव पंचायत का भी गठन हुआ। सैखोवा गांव पंचायत के अधीन कुल १० गांव पंचायत के नव निर्वाचित सदस्यों में से पापुली बरठाकुर बरुआ को सभानेत्री और उपसभापति नरेश नायक को निर्वाचित किया गया। सैखोवा गांव पंचायत के सचिव सम्सुद्दीन अहमद के नेतृत्व में सैखोवा गांव पंचायत के सभागृह में आयोजित सभा में सदिया समष्टि के विधायक प्रतिनिधि सीमांत मोरान, चूड़ामणि शर्मा, सैखोवा मंडल सभापति विपुल सोनोवाल, जिला परिषद सदस्य राजु दास के अलावा अन्य सदस्य आदि उपस्थित थे। आगामी पांच वर्षों के लिए गठित सैखोवा गांव पंचायत के सभानेत्री और उपसभापति ने अपने सभी निर्वाचित टीम सहित सभी वार्डों की विकास के लिए काम करने की संकल्प लिए। साथ ही सैखोवा गांव पंचायत की आंचलिक सदस्या रुपा बेजबरुआ ने सभी का अभिनन्दन किया और भविष्य में सभी की सहायता की कामना कामना की।