logo

विद्यार्थियों को आत्म रक्षण सीखने के लिए तीन दिवसीय कराटे शिविर का आयोजन




एस भी एम पब्लिक स्कूल, सुन्दर नगर, भुरकुंडा में आज वादो काई कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया अहमदाबाद के सदस्य कोच अल्पेश राठौर ब्लैक बेल्ट के सहयोग से विद्यार्थियों के लिए आत्मरक्षा पर आधारित तीन दिवसीय कराटे शिविर की शुरुआत की गई। इस शिविर में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और आत्मरक्षा की क्षमता को विकसित करना है।

विद्यालय की सचिव श्रीमती इंदु शर्मा जी ने अपने संदेश में कहा:

आज के समय में आत्मरक्षा एक अनिवार्य कौशल है, खासकर बालिकाओं के लिए। इस शिविर के माध्यम से छात्र-छात्राएं न केवल आत्मरक्षा सीखेंगे, बल्कि मानसिक रूप से भी सशक्त बनेंगे।

विद्यालय के प्रबंधक सह सलाहकार गुरिंदर सिंह ने कहा:

समय समय पर इस तरह के आयोजन होने से छात्र-छात्राओं में शारीरिक स्वास्थ्य बना रहता है और कई तरह की बीमारियों से बचाव भी होता है यह शिविर बच्चों के अंदर आत्मरक्षा करने और सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।"
इस आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिकाओं नंदिनी वर्मा, साहबाजिया, मधुलता, रजनी कौर, अलीला, दिव्या, बबीता, गीता, मधुसागर, नंदिनी, अंशु और रिया ने सक्रिय भूमिका निभाई।

12
493 views