म ऊगंज नगर परिषद कागजो पर बरसात मे जिन गलियो में कीचण और पानी भराब हैं उनके नाम पर काफी लूट मची हैं
म ऊगंज नगर परिषद बार्ड नं 12 में काफी दिनों से खराब रोड जहा पब्लिक का आवागमन किसी बडी घटना को अंजाम दे सकती है किन्तु नगर परिषद के सी एम ओ का कहना है कि हमे लिखित मे सबूत चाहिए और अध्यक्ष का कहना है हमारे पहुच से बाहर है ऐसे मे आम आदमी कहा जाऐ
हमारी मोहन सरकार से विनम्र अपील है कि बरसात मे रोड रास्ते में जहा भी कीचड ज्यादा है स्कूल जाते बच्चे वही से गुजरते है कल का बच्चो के साथ कोई अनहोनी हो जाए गिर कर ऐसे में सरकार क्या जबाब देगी