logo

बेलदौर विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत से उतरेगी आम आदमी पार्टी, बिहार में केजरीवाल मॉडल लागू करने का संकल्प


बेलदौर। आगामी बेलदौर विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरने जा रही है। पार्टी ने ऐलान किया है कि इस बार पूरे बिहार में अपने दम पर चुनाव लड़ा जाएगा।


पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्पष्ट कहा है कि अब बिहार को वर्षों से लूटने और ठगने वाली राजनीति को समाप्त करने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि “बिहार की जनता ने बार-बार नेताओं पर भरोसा किया, लेकिन हर चुनाव के बाद जनता को भूलकर केवल सत्ता का सुख भोगा गया।


आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि बिहार की जनता अब जागरूक हो चुकी है और दिल्ली एवं पंजाब जैसी बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और सुविधाओं वाली व्यवस्था चाहती है। पार्टी नेताओं ने कहा कि बिहार की जनता मन बना चुकी है कि बदलाव के लिए वोट देना जरूरी है और अब वक्त आ गया है कि बिहार में भी अरविंद केजरीवाल की नीतियों पर आधारित सरकार बने, ताकि आम आदमी की आर्थिक स्थिति सशक्त की जा सके।


पार्टी कार्यकर्ताओं ने बेलदौर विधानसभा में जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है और घर-घर जाकर केजरीवाल सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रख रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने जनता से अपील की है कि वह पारंपरिक पार्टियों की वादाखिलाफी से बाहर निकलकर बदलाव के लिए वोट करें।


11
618 views