मेवात में ब्रज मंडल यात्रा का भव्य स्वागत, 36 बिरादरी ने फूलमालाओं से किया अभिनंदन
मेवात। 14 जुलाई को मेवात में आयोजित ब्रज मंडल यात्रा ऐतिहासिक भाईचारे की मिसाल बन गई। यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं का मेवात की 36 बिरादरी के लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। जगह-जगह पुष्पवर्षा और फूलमालाओं से यात्री दल का अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर मेवातवासियों ने यह संदेश दिया कि आपसी सौहार्द और भाईचारा ही हमारी सबसे बड़ी पहचान है। स्थानीय नागरिकों ने कहा कि जिस तरह से सभी समाजों और बिरादरियों ने मिलकर इस यात्रा को सफल बनाया, वह मेवात की साझा संस्कृति और मजबूत एकता को दर्शाता है।
यात्रा में उमड़े जनसैलाब और पूरे आयोजन में देखने को मिला कि मेवात का भाईचारा हमेशा कायम रहेगा। लोगों ने एक स्वर में कहा कि मेवात की यह मिसाल पूरे प्रदेश में आपसी प्रेम और सम्मान का उदाहरण बनेगी।